पिता मोबाइल देखने लगा और गंगा में डूब गए बेटी -बेटा
बंगला गंगा घाट पर शनिवार को नहाने गए भाई-बहन गंगा में डूब गए। पिता ने बच्चों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन वह मोबाइल देखता रहा। उसकी 13 वर्षीय बेटा नीरज और 14 वर्षीय बेटी नंदिनी डूब...
जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नीबी गहरवार गाँव के बंगला गंगा घाट पर शनिवार को नहाने गए सगे भाई-बहन गंगा में के डुब गए, जबकि घाट पर मौजूद पिता मोबाइल देखता रहा l दिल दहला दे वाली घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है l घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई l इसी थाना क्षेत्र के रैपुरी गाँव निवासी विजय शंकर कन्नौजिया एक सप्ताह पहले मुंबई से घर में पड़े बैबाहिक कार्यक्रम आया था l शनिवार को विजय अपने 13 वर्षीय बेटा नीरज और 14 वर्षीया बेटी नंदिनी के साथ शनिवार की सुबह नीबी गहरवार गाँव के बंगला घाट पर स्नान करने गया था। पिता ने बताया कि वह बच्चों को गहरे पानी में न जाने की हिदायत दे कर घाट पर मोबाइल देखने लगा l कुछ देर बाद देख तो बेटी गायब थी, बेटा गहरे पानी में कुछ दूर दिखा l उसे तैरने नहीं आता था इस लिए वह कुछ नहीं कर सका l पिता की आंखों के सामने ही दोनों जिगर के टुकड़े डूब गए। रोते बिलखते विजय शंकर ने बताया कि घर में लड़की की शादी पड़ी है। एक सप्ताह पहले ही वह परिवार के साथ मुंबई से गाँव आया है। सूचना मिलने पर पहुंचे गांव व आसपास के मल्लाह नाव ले भाई बहन की खोज बिन में लगे हैं, काफी प्रयास के बाद कहीं आता पता नहीं चल पाया है । घटना की जानकारी विंध्याचल कोतवाली पुलिस को भी दे दी गई है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।