गंगा में स्नान कर रहे तीन ममेरे भाई डूबे, दो शव बरामद
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामघाट पर शुक्रवार की शाम गंगा में

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामघाट पर शुक्रवार की शाम गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से तीन ममेरे भाई डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बालकों का शव बरामद कर लिया गया जबकि तीसरे की तलाश गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम कर रही है। मृत दोनों बालक अपने ननिहाल में आए थे। तीसरा आज ही हाईस्कूल की परीक्षा पास किया है।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दूपुर मोहाना मोहल्ला का विकास तिवारी का पुत्र 16 वर्षीय श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी हाईस्कूल का छात्र है। शुक्रवार को ही वह हाईस्कूल की परीक्षा पास किया है। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के योगेश तिवारी का पुत्र दस वर्षीय अंशु तिवारी व जौनपुर के मछलीशहर के मुन्ना तिवारी का पुत्र नौ वर्षीय पनारु तिवारी अपने ननिहाल सद्दूपुर मोहाना के स्व. अमरनाथ तिवारी के घर आए थे। शाम लगभग चार बजे घर से चार ममेरे भाई श्रीनिवास, अंशु, पनारु व उमंग तिवारी रामघाट पर स्नान करने के लिए निकले। उमंग घाट पर बैठा हुआ था जबकि श्रीनिवास, अंशु, पनारु तीनों गंगा में स्नान करने लगे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे।
तीनों भाइयों को डूबता देख उमंग दौड़कर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। घर से दौड़ते हुए परिवार के लोग घाट पर पहुंचे, तब तक तीनों गंगा में डूब चुके थे। परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ देर बाद ही पनारु को बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में उसे लेकर चुनार अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टरों ने पनारु को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के लगभग साढ़े तीन घंटे बाद गोताखोरों ने अंशु का भी शव बरामद कर लिया जबकि लापता श्रीनिवास का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा में स्नान करते समय तीन ममेरे भाई डूब गए थे। दो का शव बरामद हो चुका है। तीसरे की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।