Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Drowning Incident Siblings Missing in Ganga for 30 Hours in Vindhyachal

डूबने के तीस घंटे बाद भी भाई -बहन का नहीं चला पता

Mirzapur News - विंध्याचल के रैपुरी गाँव में गंगा में नहाते समय दो भाई-बहन डूब गए। 30 घंटे बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। पिता विजय शंकर और मां भगीरथी ने बच्चों की तलाश में समय बिताया, जबकि गाँव में मातम का माहौल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 17 Nov 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गाँव में शनिवार को गंगा में नहाते समय डूबे सगे भाई बहनों का रविवार को 30 घंटे के बाद भी कहीं आता -पता नहीं चला l मुंबई से शादी की खुशियों में शामिल होने आए विजय शंकर कनौजिया, उनकी पत्नी अपने दोनों जिगर के टुकड़ों को खोने के बाद से ही मां भगीरथी के तट पर बैठ उनके आने की आस में काल बनी गंगा की लहरों पर अनायास ही टक -टकी लगाए रही l विजय शंकर की पत्नी दोनों आखों के तारों को खोने के बाद से बेसुध हैं l उधर रविवार दोपहर तक घटना स्थल पर न एसडीआरएफ की टीम पहुंची और न ही स्थनीय गोताखोर दिखे l घाट पर पसरे मातमी सन्नाटे को रह रह कर एक दुखीयारी मां की करुण करुण क्रन्दन चीर रही थीं l

डूबने की खबर सुनते ही शनिवार को गाँव को गाँव का माहौल गमगीन हो गया। घरों में चूल्हे नहीं जले। विजय शंकर एक बेटी व दो बेटों का पिता है। मुंबई में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है। 23 नवंबर को छोटे भाई सूरज की शादी है। अभी एक सप्ताह पहले ही वह परिवार के साथ घर आया था। शनिवार की सुबह बच्चे गंगा स्नान करने की जिद करने लगे। छोटा बेटा शुभम बाहर खेलने चला गया था। पिता को मलाल इस बात का है कि ना जाने किस मनहूस घड़ी में उसने बच्चों की बात मान लिया। यह तो संयोग ही था कि छोटा बेटा शुभम गाँव में ही कहीं खेलने चला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें