Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTragic Drowning Incident During Idol Immersion in Vindhyachal Claims Young Life

बंधी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूबा, मौत

विंध्याचल के दादर कला मजरे में मूर्ति विसर्जन के दौरान 25 वर्षीय संदीप कुमार बिंद की डूबने से मौत हो गई। संदीप की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। परिवार और ग्रामीणों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन वह बंधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 14 Oct 2024 01:29 AM
share Share

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के दादर कला मजरे में शनिवार की शाम छह बजे बंधी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की अभी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गैपुरा चौकी आनंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विजयपुर गांव के दादर कला मजरा निवासी रामचंद्र बिंद के घर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। शनिवार की शाम परिवार के सदस्य व ग्रामीण पाल बस्ती के पास बंधी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए गए थे। रामचंद्र का भतीजा 25 वर्षीय संदीप कुमार बिंद भी मूर्ति विसर्जन करने गया था। मूर्ति विसर्जन कर सभी लोग घर वापस चले आए, लेकिन काफी देर तक संदीप कहीं दिखाई नहीं पड़ा तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने संदीप की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका में परिवार के लोग दोबारा बंधी में देखने गए तो संदीप बंधी में उतराया हुआ दिखाई पड़ा। परिजनों ने संदीप को बंधी से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई ले गए। यहां चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक संदीप तीन भाईयों में छोटा था। दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के गोपालपुर गाँव में ममता देवी के साथ शादी हुई थी। चौकी प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें