Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Death of B Com Student in Mirzapur Falls from Train

प्रयागराज से घर लौट रहे बीकॉम के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास गुरुवार की रात ट्रेन से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज से घर लौट रहे बीकॉम के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत

मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास गुरुवार की रात ट्रेन से गिरकर बीकॉम के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र प्रयागराज से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृत छात्र के परिजनों ने ट्रेन में धक्का मुक्की के दौरान गिरने की आशंका जताई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर कोठी मोहल्ला निवासी सर्वेश ने बताया कि चाचा 24 वर्षीय कृष्णा कन्नौजिया पुत्र सुरेश कन्नौजिया बीकॉम के छात्र थे। वह प्रयागराज के करछना स्थित कालेज से पढ़ाई कर रहे थे। बुधवार की रात प्रयागराज किसी काम से गए थे। गुरुवार की रात प्रयागराज से ट्रेन में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास ट्रेन से गिरकर चाचा कृष्णा की मौत हो गई। जीआरपी ने मृत कृष्णा के पास मिले आधार कार्ड व बिजली बिल समेत अन्य कागजात से पहचान कर उनके घरवालों को सूचना दी। सूचना पर मृत छात्र के परिजन स्टेशन पहुंचे और पहचान की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत छात्र के परिजनों ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ मेले के चलते ट्रेन में भीड़ चल रही है। आशंका है कि कहीं कृष्णा ट्रेन में धक्का मुक्की के दौरान तो नहीं गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कृष्णा दो भाई में बड़े थे। एक बहन है। अभी शादी नहीं हुई है। जीआरपी प्रभारी रामदवर ने बताया कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें