Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Bike Accident in Adalhat Youth Dies After Falling into Canal

बाइक अनियंत्रित होने से नहर में गिरकर युवक की मौत

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगवा गांव स्थित पुल के पास नहर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 3 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगवा गांव स्थित पुल के पास नहर में बुधवार की शाम बाइक सवार युवक गिर गया। परिजन गंभीर अवस्था में स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

थाना क्षेत्र के समदपुर गांव निवासी भरत पटेल का पुत्र 26 वर्षीय विवेक उर्फ अंगद पटेल जमालपुर थाना क्षेत्र के मठना गांव निवासी अपने मामा बुद्धू पटेल के यहां रह रह था। वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। अदलहाट थाना क्षेत्र के जोगवा गांव स्थित पुल के पास जैसे ही पहुंचा। तभी युवक बाइक अनियंत्रित होने से नहर में गिर गया। नहर में गिरने से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें