डिसीएम ने बाइक को मारी टक्कर एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Mirzapur News - लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग चौराहे के

लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग चौराहे के पास शुक्रवार सुबह सात बजे डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई l वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जबकि घायल को पीआरबी 112 से अस्पताल भेजवाया । चौकी के मड़वा नेवादा गांव निवासी 30 वर्षीय अमरेश उर्फ नान्हक पुत्र स्वर्गीय नंदलाल कोल व मालिक पुत्र स्व.जेठू कोल एक बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर छत की ढ़लाई करने गए थे l वापस घर लौटते समय कोठी गांव की तरफ से जा रहे मिर्जापुर जा रहे डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अमरेश की मौके पर मौत हो गई l वही मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को पीआरबी 112 से लालगंज अस्पताल पहुंचाया । मृतक के पांच पुत्रियां हैं। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया l मृतक अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।