स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर-औराई मार्ग पर पुरजागिर गांव के पास बुधवार को एक स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार प्रदीप यादव की मौत हो गई। टक्कर के बाद प्रदीप 50 मीटर दूर तक घसीटते गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । मिर्जापुर-औराई मार्ग पर चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर गांव के पास के बुधवार की शाम स्कार्पियों की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार 50 मीटर दूर तक सड़क पर घसीटता चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव पुत्र स्व. फूलचंद यादव पुरजागिर बाजार किसी काम से गए थे। शाम लगभग छह बजे प्रदीप बाइक से पुरजागीर चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे। तभी औराई की ओर से मिर्जापुर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर 50 मीटर दूर घसीटता चला गया। जिससे घटनास्थल पर ही प्रदीप की मौत हो गई। बाइक सवार को धक्का मारते हुए स्कार्पियो चौराहे पर सड़क किनारे दूसरे छोर पर खड़ी पिकअप को टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं चौराहे पर मौजूद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक प्रदीप तीन भाइयों में बड़ा था। दो पुत्री व एक पुत्र हैं। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अभी 17 दिन पहले प्रदीप के पिता फूलचंद्र यादव की भी मौत हो गई थी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष चील्ह शिवशंकर ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृत युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुरजागिर चौराहे पर ब्रेकर लगवाने की मांग
दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पुरजागिर चौराहे पर ब्रेकर लगवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चौराहे पर दुर्घटना हो रही है। जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन से चौराहे व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ब्रेकर लगवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।