गेहूं की मड़ाई कर रही महिला का थ्रेसर में बाल फंसने से मौत
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बलापुर गांव में मंगलवार की दोपहर
जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बलापुर गांव में मंगलवार की दोपहर दो बजे गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में बाल फंसने से महिला किसान की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का एक हाथ भी कटकर अलग हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गैपुरा चौकी क्षेत्र के बलापुर गांव निवासी 55 वर्षीया गुनराजी देवी पत्नी मुन्नीलाल पाल परिवार वालों के साथ खेत में ही थ्रेसर मशीन से गेंहू की मड़ाई कर रही थी। मड़ाई का काम पूरा हो चुका था। इधर-उधर बिखरे डंठल समेटने के दौरान महिला का थ्रेसर के साफ्ट में बाल फंसकर सिर से उखड़ गया। एक हाथ भी कटकर अलग हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना से अफरा तफरी मच गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका गुनराजी देवी को दो पुत्र 30 वर्षीय दिलीप, 25 वर्षीय बिहारी व एक बेटी 21 वर्षीया वंदना है। इस संबंध में चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में बाल फंसने से महिला की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।