Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident Uncontrolled Tractor Crushes Biker in Chunar Area

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Mirzapur News - चुनार थाना क्षेत्र के चक गंभीरा चौकी अंतर्गत भेड़ी गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार चंद्रपाल की मौके पर ही रौंदकर हत्या कर दी। चंद्रपाल रिश्तेदारी में आया था और घर वापस लौटते समय यह हादसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 31 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

शक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार थाना क्षेत्र के चक गंभीरा चौकी अंतर्गत राजगढ़ चुनार संपर्क मार्ग पर भेड़ी गांव के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक सवार को रौंदा। मौके पर हुई दर्दनाक मौत। क्षेत्रीय पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।

नरायनपुर चौकी अंतर्गत कनवही गांव निवासी 26 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र शिवपाल मंगलवार की सुबह चुनार थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव रिश्तेदारी में आया था। दोपहर में लगभग 1:30 बजे के करीब घर वापस जा रहा था। जैसे ही सड़क पर पहुंचे थे कि राजगढ़ की तरफ से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही चंद्रपाल की मौत हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर चक गंभीरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचकर विधिक कार्यवाही में जुटे।

चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि राजगढ़ की तरफ से खाली ट्रैक्टर ईट लोड करने हेतु चुनार की तरफ जा रहा था। जिसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। वही ट्रैक्टर सहित आरोपी चालक को काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर चुनार के चेचरी मोड़ के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें