Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident in Mirzapur Truck Overturns on Ambulance Four Dead Including Pregnant Woman

गिट्टी लदा ट्रक एंबुलेंस पर पलटा, गर्भवती महिला समेत चार की मौत

Mirzapur News - मिर्जापुर के अहरौरा में शनिवार सुबह एक गिट्टी लदे ट्रक ने प्राइवेट एंबुलेंस पर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। एंबुलेंस में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में दो लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 26 April 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
गिट्टी लदा ट्रक एंबुलेंस पर पलटा, गर्भवती महिला समेत चार की मौत

मिर्जापुर। अहरौरा के हनुमान घाटी पर शनिवार की सुबह गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर प्राइवेट एंबुलेंस पर पलट गया। एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला समेत चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को एंबुलेंस से बनारस लेकर जा रहे थे। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया। गर्भवती महिला के परिवार के तीन सदस्य एंबुलेंस में बैठे थे । एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर बनारस अस्पताल जा रहा था। सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर वाराणसी की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक शनिवार की सुबह ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित एंबुलेंस पर पलट गया। एंबुलेंस सवार ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव तथा राहत कार्य में जुटी हुई है। जेसीबी तथा पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी (25) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी (40) निवासी जुगैल सोनभद्र, सूरज बली खरवार (27) निवासी कनहरा थाना ओबरा व रामू की मौत हो गई। घायल कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र व भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना राबर्ट्सगंज है । जिनका उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें