Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident in Kalwari Jeep Driver Dies in Collision with Tractor-Trailer

ट्रैक्टर जीप में हुई टक्कर,जीप चालक की मौत

Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर से घोरावल जा रही डग्गामार वाहन की कलवारी कस्बा के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 16 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर से घोरावल जा रही डग्गामार वाहन की कलवारी कस्बा के पास ट्रैक्टर ट्राली में आमने-सामने हुई टक्कर में जीप चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। वाहन में सवार अन्य यात्री घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र जुड़िया गांव निवासी जमालु का 25 वर्षीय पुत्र जसीम बृहस्पतिवार की दोपहर बाद मिर्जापुर से जीप में यात्रियों को लेकर घोरावल जा रहा था। कलवारी कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुँचा ही था कि जीप का अगला टायर फट जाने से असंतुलित जीप सामने से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से भीड़ गई। जोरदार भिड़ंत होते ही जीप के अंदर बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में जीप चालक जसीम व मध्यप्रदेश निवासी गोपाल घायल हो गए।

आस पास के लोगों के सहयोग से घायल चालक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भेजा गया। जहां जसीम को देखते ही सीएचसी के डाक्टर आरएस वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुँच गए। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि जीप का टायर फट जाने से दुर्घटना में जीप चालक की मौत हुई ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें