मुकदमा कायम,चालक की तलाश
Mirzapur News - जमालपुर में हसौली गांव के युवक विनोद बियार की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने से...
जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हसौली गांव के मृतक युवक के भाई चैतू बियार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से गोगहरा गांव के पास बाइक सवार 35 वर्षीय विनोद बियार की मौत हो गई थी। बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गुंजा मामूली रूप से घायल हो गई थी। सीएचसी केंद्र जमालपुर पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने चार घंटे बाद करीब रात्रि 12 बजे पुलिस को शव ले जाने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में लेकर ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।