ट्रैक्टर ट्राली से दबकर युवक की मौत
Mirzapur News - जमालपुर के गोगहरा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से 35 वर्षीय बाइक सवार विनोद बियार की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी गुंजा और दो बच्चे सुरक्षित रहे। परिजनों ने शव पुलिस को सौंपने में देरी...
जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिक्सी -ओइनवा संपर्क मार्ग पर गोगहरा गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से हसौली गांव निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार विनोद बियार की मौत हो गई। हादसे में मृत युवक की पत्नी गुंजा व एक पुत्र व एक पुत्री बाल बाल बच गए।
घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सीएचसी केंद्र जमालपुर से शव उठाने से रोक दिया। आधा घंटे के बाद थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज के कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। मृत युवक सुबह अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ अपने ससुराल क्षेत्र के डवक गांव गया था। शाम को घर वापस लौटते समय गोगहरा गांव के पास सामने से आ रहे गल्ला लदे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी एवं बच्चें बाल बाल बच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।