Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTraffic Diversion Announced for Vote Counting in Mirzapur on November 23

आज नटवां तिराहे से बथुआ की ओर नहीं जा पाएंगे वाहन

मिर्जापुर। संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक कालेज में 23 नवंबर को मतों की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 22 Nov 2024 05:57 PM
share Share

मिर्जापुर। संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक कालेज में 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी। जिससे बथुआ तिराहा, सेप्टनमील, गांधीघाट पुलिया, पथरहिया ओवरब्रिज, राबर्ट्सगंज तिराहा, बरौंधा कचार तिराहा, नटवां तिराहा आदि प्रमुख तिराहों-चौराहों पर वाहनों के आवागमन को देखते हुए रुट डायवर्जन किया गया है।

यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि नटवां तिराहा से बथुआ तिराहा की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन सभी वाहनों को चिमनी व शास्त्री ब्रिज होकर शहर में प्रवेश दिया जाएगा। चील्ह तिराहे से आने वाले वाहनों को शास्त्री ब्रिज, नटवां तिराहा, बथुआ तिराहा होते हुए शहर जाने वाले वाहनों को शास्त्री ब्रिज से वाया जाह्नवी तिराहा, इमामबाड़ा तिराहा होते हुए डायवर्ट किया जायेगा। समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहे की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ये वाहन लालगंज व बरकछा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। किसी भी लिंक रोड से गांधीघाट पुलिया होते हुए पॉलिटेक्निक की तरफ जाने वाले वाहनों को लोहंदी महावीर मन्दिर होते हुए सबरी चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। किसी भी लिंक रोड से सबरी चौराहा की ओर आने वाले वाहनों को सबरी चुंगी व नटवां तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

इसी प्रकार राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा, शहर से होकर रतनगंज ओवरब्रिज से बथुआ तिराहा जाने वाले वाहन डायवर्ट रहेंगे। बथुआ तिराहे व गांधी घाट पुलिया के बीच सामान्य वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा। पीएसी/जसोवर की तरफ से नकहरा तिराहा होते हुए गांधी घाट पुलिया की ओर आने वाले वाहनों को नकहरा तिराहे से जसोवर/पीएसी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। डायवर्जन में एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन आदि इमरजेंसी वाहन प्रतिबंध से मुक्त होंगे। मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनों पर प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें