टोल कर्मियों ने वाहन स्वामी को पीटा, केस दर्ज
अदलहाट के फत्तेपुर टोल प्लाजा पर एक वाहन स्वामी की टोल कर्मियों ने पिटाई की। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर टोल प्रबंधक और अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की...
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवादÜ। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा पर बीती रात अपने निजी वाहन से वाराणसी से अहरौरा जाते समय एक वाहन स्वामी की टोल प्लाजा कर्मियों ने पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस टोल प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी हरीश दुबे पुत्र कमलाशंकर दुबे ने बताया कि 28 सितंबर की शाम अपने निजी वाहन से टेंगरा मोड़ से अहरौरा जा रहे थे। रास्ते में फत्तेपुर टोल प्लाजा पर शनिवार की देर शाम पहुंचे। तभी टोल कर्मी विवाद करने लगे। देखते ही देखते काफी संख्या में अन्य कर्मचारी पहुंच गए। टोल कर्मियों ने वाहन से खींचकर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए दूसरी ओर लेकर गए और लाठी डंडा, हाकी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पिटाई से हाथ व पैर की हड्डी भी टूट गई। टोल कर्मियों ने कहाकि पुलिस के पास जाओगे तो और मारेंगे।
पीड़ित ने घटना की तहरीर अदलहाट थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मनोज कुमार, अवनीश सिंह व प्रबन्धक अवनीश कुमार सहित फत्तेपुर टोल प्लाजा पर तैनात 15-20 कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।