हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने हनुमान मंदिर से दानपेटिका का ताला तोड़कर चोरी
राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने हनुमान मंदिर से दानपेटिका का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोर को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजगढ़ के हिनौता दरवान गांव निवासी पारसनाथ ने अज्ञात के विरूद्ध हिनौता प्राचीन हनुमान मंदिर से दानपेटिका का ताला तोड़कर नगदी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त ददरा गांव निवासी मनोज, मनीष व पिंटू भारती को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से चोरी की धनराशि 2116 रुपए नगद बरामद हुआ। वहीं अभियुक्त मनोज के पास से एक चाकू बरामद हुआ। वहीं चर्चा हैकि पकड़े गए चोरों से पुलिस राजगढ़ थाने में पूछताछ कर रही थी। उसी दौरान एक चोर मौका पाकर अपने घर भाग गया था। चोर के थाने से भागने की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस की टीम ने कुछ देर बाद थाने से भागे चोर को उसके घर से धर दबोचा। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।