Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThree Lakh Devotees Visit Vindhyavasini Temple After Kumbh Snan Traffic Jam Ensues

मां विंध्यवासिनी के दरबार में तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन पूजन

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर रविवार को वापस विंध्याचल पहुंचे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
मां विंध्यवासिनी के दरबार में तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन पूजन

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर रविवार को वापस विंध्याचल पहुंचे लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर धन्य हो गए। विंध्य पहाड़ी पर स्थित अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। विंध्यधाम में उमड़े श्रद्धालुओं के चलते मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग, मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग और औराई-मिर्जापुर मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। इससे श्रद्धालुओं को आने और जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए शनिवार की मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं के विंध्यधाम आने का सिलसिला शुरु हो गया था। सुबह सात बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी की तरफ जाने वाले मार्ग पर लाइन में खड़े हो गए। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां का दर्शन पूजन करने में जुट गए।

कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर का गर्भगृह पट गया। गर्भगृह में तिल रखने की भी जगह नहीं रही। श्रद्धालु हाथों में नारियल, चुनरी, गुड़हल के फूल की माला लेकर दर्शन पूजन में जुटे रहे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों में दर्शन पूजन कर त्रिकोण परिक्रमा की। इससे त्रिकोण मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक बनी रही। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरानी वीआईपी और नई वीआईपी के मध्य परिक्रमा पथ में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वही मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पूरे दिन श्रद्धालुओ की सुरक्षा में जुटे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें