Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThree Convicted for Murder and Goat Theft in Mirzapur Sentenced to Life Imprisonment

युवक की हत्या कर बकरी लूटने वाले तीन दोषी को आजीवन कारावास

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। न्यायालय ने युवक की हत्या कर बकरी लूटने के मामले की सुनवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर बकरी लूटने वाले तीन दोषी को आजीवन कारावास

मिर्जापुर, संवाददाता। न्यायालय ने युवक की हत्या कर बकरी लूटने के मामले की सुनवाई करते हुए तीन दोषी को गुरुवार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 45-45 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

चुनार कोतवाली क्षेत्र के कूबा खुर्द सरंगा गांव निवासी हरीशंकर उर्फ नखड़ू पुत्र बसंतू ने 11 जुलाई 2008 को तहरीर दी कि पुत्र 27 वर्षीय साधु तरंगा पहाड़ी (लहास पहाड़ी) पर घर से 21 बकरियां लेकर चराने गया था। देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो तलाश करने पहुंचे। पहाड़ी पर देखा तो साधु का शव पत्थर के नीचे दबा पड़ा था। बेटी की हत्या कर बदमाश 21 बकरी लूट ले गए थे। आस-पास के लोगों से पता चला कि तीन युवा बकरियों को कूबा खुर्द बंधी की ओर ले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या व लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चुनार पुलिस व मॉनीटरिंग/पैरवी सेल ने सशक्त व प्रभावी पैरवी कराया।

अभियोजन अधिकारी एडीजीसी श्रीधर पाल, विवेचक निरीक्षक जयशंकर प्रसाद, कोर्ट मुहर्रिर उपनिरीक्षक सतीश कुमार तथा पैरोकार आरक्षी अजय कुमार की ओर से प्रभावी पैरवी की गई। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-तीन संतोष कुमार गौतम की अदालत ने दोष सिद्ध अभियुक्त वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखू निवासी मनोज कुमार पटेल, जिउत बनवासी व संजय राजभर को सश्रम आजीवन कारावास व 45-45 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर छह-छह माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें