Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThousands Gather for Annual Urs of Khwaja Ismail Chishti in Kanteet Sharif

विद्युत झालरों की सतरंगी रोशनी में जगमगा उठा कंतित मेला क्षेत्र

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। ख्वाजा इस्माइल चिश्ती अलैह उर्फ कंतित शरीफ का सालाना उर्स में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 7 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। ख्वाजा इस्माइल चिश्ती अलैह उर्फ कंतित शरीफ का सालाना उर्स में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचे और बाबा के मजार पर चादरपोशी कर जियारत की। आधिकारिक रूप से मेला सोमवार-मंगलवार की भोर से शुरू होगा। इससे पहले जगमग रोशनी से पूरा मेला परिसर नहा उठा।

सोमवार की भोर में कसेरा परिवार की ओर से बाबा के मजार पर चादर पोशी के बाद तीन दिवसीय उर्स का आगाज होगा। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कंतित में कंतित शरीफ का सालाना उर्स की सदायें गूंजने लगीं। कंतित शरीफ के मजार पर मेला सजकर तैयार हो गया है। मेला परिसर में तरह-तरह की खान-पान की दुकानों सहित बच्चों के खिलौने, तरह-तरह के झूले,मनोरंजन के साधनों का बेहतर इंतजाम कराया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर में साफ-सफाई के साथ ही जायरीनों के लिए पेयजल, ठहरने की व्यवस्था, शौचालयों का भी उचित इंतजाम किया गया है।

सादे वेश में पुलिस चौकन्ना

मेला परिसर में चोर उचक्कों पर निगरानी रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान चौकन्ना हो गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जाबांज जवान तैनात किए जा चुके हैं। उधर जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य अधिकारियों की भी मेले में तैनाती करा दी गई है।

झूले बने आकर्षण का केंद्र

कंतित शरीफ के तीन दिवसीय उर्स मेले में लगे झूले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हवाई झूला, वाटर बोट, बास्केट झूला, ट्रेन झूला सहित कई प्रकार के झूले बच्चों सहित बड़ों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 10 दिनों से चल रही मेले की तैयारी शाम तक पूरी करा ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें