युवक की हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
Mirzapur News - जिगना। हिन्दुस्तान संवाद युवक की हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त को जिगना...
जिगना। हिन्दुस्तान संवाद
युवक की हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त को जिगना पुलिस ने सोमवार जरैला गांव से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अब फरार चौथे अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। जिगना थाना क्षेत्र के काशी सरपती गांव स्थित शिव ईंट भट्ठा के पास पास 14 मई को जरैला गांव निवासी सुकरू बिंद शव मिला था। जिसकी सिर कूंच कर हत्या की गई थी। परिजनों ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा था। मृतक के भाई अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद के अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने 16 मई दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य दो अभियुक्त फरार चल रहे थे। प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव अपने हमराही छोटू राम, दीपक यादव, मृदुल यादव के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबीर की सूचना पर फरार तीसरे अभियुक्त जरैला गांव निवासी विजय उर्फ कल्लू बिन्द को जरैला मोड़ से पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि घटनास्थल के पास उपस्थित होकर निगरानी का काम किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।