Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरThe issue of paddy procurement in the Maha Panchayat of Bhakiyu

भाकियू की महा पंचायत में छाया रहा धान खरीद का मुद्दा

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत बुधवार को अहरौरा स्थित नवीन सब्जी मंडी समिति परिसर में हुई। महा पंचायत में किसानों के क्रय किये गए धान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 11 Feb 2021 03:21 AM
share Share

अहरौरा/इमिलियाचट्टी हिटी

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत बुधवार को अहरौरा स्थित नवीन सब्जी मंडी समिति परिसर में हुई। महा पंचायत में किसानों के क्रय किये गए धान का भुगतान नहीं होने और शेष किसानों का धान क्रय नहीं किये जाने का मामला गंभीरता से उठाया गया। महापंचायत में जिला खाद्य विपणन अधिकारी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने चार सूत्रीय मांग पत्र भी जिलाखाद्य विपणन अधिकारी को सौपा । मंडल अध्यक्ष ने किसानों से कहाकि किसानों धान क्रय का भुगतान या खरीद नहीं होने की दशा में 19 फरवरी को पुन: पंचायत आहूत की जाएगी। जिलाखाद्य विपरण अधिकारी को सौंपे चार सूत्रीय मांग पत्र में नेफेड, एनसीसीएफ एग्रो आदि केंद्रों को जो पिछले दिनों बंद कर दिया गया है । उन क्रय केंद्रों के पंजीकृत किसानों के धान को वरियता के आधार पर खाद्य विभाग पीसीएफ के सेंटरो पर धान खरीदे जायें। सरकार का दावा है कि 72 घण्टे के अंदर किसानों के धान का भुगतान किया जा रहा है । लेकिन इसके उलट दिसम्बर व जनवरी में खरीदे गए धान का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया। जिससे किसान दर दर भटक रहे हैं ।मांग किया गया कि सक्षम अधिकारी इसे गम्भीरता से लेते हुए किसानों का भुगतान अति शीघ्र करायें । इसी प्रकार घाटमपुर,अदलहाट, ओड़ी, मठना,कोलना,सोनपुर, कैलहट, चौकियां, भुइली के साथ ही जनपद के अन्य केंद्रों पर धान खरीद कराने और भुगतान समय से भुगतान कराने की मांग उठाई । पिछले वर्ष क्षेत्र के 23 किसानों का 2324:600कुंतल धान खरीदा गया है । जिसका मूल्य 4265641,00 भुगतान बकाया है । इसका भुगतान कराया जाए । जपद के किसानों के लिए आलू भंडारण के समस्या को देखते हुए अहरौरा, नरायनपुर के बंद पड़े सहकारी शीत गृहों का चालू कराया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें