Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThe body of a woman found hanging on the trap of hanging in the room

कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवती का शव

Mirzapur News - मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव शुक्रवार की सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर युवती का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 13 March 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

मड़िहान। हिन्दुस्तान संवाद

मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव शुक्रवार की सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर युवती का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका गांव स्थित वृद्ध दंपती की देखभाल करती थी। पुलिस युवती का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मध्य प्रदेश सिंगरौली जिला के चितरंगी थाना क्षेत्र के गुलाब चकदही गांव निवासी रामनरायन बैगा की पुत्री 24 वर्षीय श्यामकली कलवारी खुर्द गांव स्थित बैजनाथ सिंह के यहां रहती थी। युवती वृद्ध दंपती की देखरेख करती थी। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद वृद्ध दंपती अपने कमरे में सो रहे थे। युवक अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह दंपती की नींद खुली तो चाय के लिए युवती को पुकारने लगे। लेकिन युवती अपने कमरे से गायब थी। बैजनाथ जब घर के दूसरे मंजिल पर पहुंचे तो कमरे के लोहे की पाइप में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर युवती का शव लटकता देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही मड़िहान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर मृतका के पिता भी पहुंच गए थे। पिता के अनुसार युवती ने किस कारणवश फांसी लगाकर आत्हत्या कर किया? इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में मड़िहान थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती ने आत्महत्या किया है। मृतका का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें