Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरThakur Ji Embarks on Three-Day Journey from Radha Krishna Temple in Ahraura

रथ पर विराजमान हो श्रीठाकुर जी भ्रमण पर निकले

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सत्यानगंज स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से गुरुवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 30 Aug 2024 12:27 AM
share Share

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सत्यानगंज स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से गुरुवार को शाम छह बजे गेंदा, गुलाब के पुष्पों सुसज्जित और रत्न जड़ित रथा पर सवार होकर उल्लास पूर्ण माहौल में ठाकुर जी तीन दिवसीय भ्रमण पर निकले। इसके साथ ही स्थानीय मेले का भी शुभारंभ हो गया।

राधाकृष्ण मंदिर परिसर से रथ पर विराजमान होकर बाहर आते ही चहुंओर श्रीठाकुर जी के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालुओं का रेला श्रीठाकुर जी के दर्शन-पूजन,आरती के लिए टूट पड़ा। श्रीठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए हर कोई सड़क के दोनों ओर खड़े हो इंतजार करता रहा। इससे पहले मंदिर के पुजारी अमरेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा भगवान को विधिवत नये पीत वस्त्र,आभूषण सुशोभित कर सजाकर प्रथम आरती कर रथ कोबाहर निकाला। मन्दिर परिसर से निकला रथ परंपरागत मार्गों सरकारी अस्पताल, चौक, तकिया, टीकरा खड़ंजा, सम्मेतर होते हुए देर रात दुर्गाजी पहाड़ी पर स्थित मां दुर्गा मंदिर के समीप कदंब वृक्ष के तले रात्रि को प्रवास किया। रात में आसपास के कलाकारों ने श्रीठाकुर जी के समक्ष मिर्जापुरी कजरी का मधुर गायन कर सुनाया। इससे पहले श्रीठाकुर जी की जगह जगह पूजन-आरती घरों की महिलाओं ने ठेकुआ,हलवा आदि के भोग लगाए। राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति के मंत्री राजकुमार अग्रहरी समेत अन्य श्रद्धालुओं में रथ खींचने की होड़ लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी नगर इंद्रभूषण मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें