तेज हवा से टेंट गिरने से छह घायल
Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पटपरा में मंगलवार को सीएसआर एडवांटा

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पटपरा में मंगलवार को सीएसआर एडवांटा इंटरप्राइजेज लि. टेरिटरी सोनभद्र कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी प्रोग्राम के तहत बच्चों को स्कूल बैग, नोटबुक आदि वितरित करने का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान शाम को लगभग तीन बजे तेज हवा से विद्यालय में लगाया गया टेंट गिर गया।
टेंट गिरने से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सभी का स्थानीस्तर पर उपचार कराया गया। विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र सत्यम तथा कार्यक्रम देखने आए पटपरा गांव निवासी रमता 14 ,फूलियरी गांव निवासी प्रियंका 40 ,सुनीता 35 तथा पटपरा गांव निवासी दिवस 13,गीता 35,सविता 34,चोटिल हो गई। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार व डा रीना सिंह ने सविता के सिर में चोट होने के कारण मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। सभी की हालात सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।