भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव
Mirzapur News - परमानपुर गाँव में एक सेवानिवृत्त दिव्यांग सैनिक की भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव बढ़ गया है। पीड़ित ने एसएसपी को पत्र देकर अवैध निर्माण रोकने और अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।...

जिगना। थाना क्षेत्र के परमानपुर गाँव में सेवानिवृत्त दिव्यांग सैनिक की भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव चरम पर है। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को पत्रक सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक तथा जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गाँव निवासी हरि नारायण पांडेय ने बताया कि विपक्षी दरवाजे पर जबरन अवैध निर्माण कर रहे हैं। जेसीबी मशीन से खुदाई कर घर तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिए हैं। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण पर तत्काल रोक नहीं लगाया गया तो वह डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन करने को बाध्य होगा। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने बताया कि तहसीलदार सदर तथा चकबंदी, थाना प्रभारी जिगना, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।