बाइक से गिरकर किशोरी समेत तीन जख्मी
Mirzapur News - मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव के पास एक बाइक दुर्घटना में किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को हलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों मध्य प्रदेश के सोन नदी स्नान करने गए थे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 15 Jan 2025 12:56 AM
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव के पास मंगलवार की शाम बाइक से गिरकर किशोरी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को हलिया अस्पताल में भर्ती कराया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी 30 वर्षीय अरुण, 25 वर्षीय दिनेश व उसकी 16 साली सुनीता तीनों बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश के सोन नदी स्नान करने गए थे। स्नान कर वापस लौटते समय मुड़पेली के पास बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर तीनों जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।