Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTeen Drowns in Flood Water While Fishing in Rudauali Chunar

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत

चुनार के रुदौली गांव में एक किशोर, शिवा कुमार, मंगलवार की सुबह मछली पकड़ने के दौरान गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूब गया। शिवा, जो कक्षा 9 का छात्र था, का पैर फिसल गया और वह डूब गया। परिजन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 15 Oct 2024 05:52 PM
share Share

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । चुनार कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में मंगलवार की सुबह गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। किशोर अन्य बच्चों के साथ मछली पकड़ने गया था। शिवा दो भाई में बड़ा था। मॉडल इंटर कॉलेज रुदौली में कक्षा 9 में पढ़ता था। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। रुदौली गांव निवासी रंजीत कुमार का 15 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार अपने परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ गांव के पास ही गड्ढे में रुके हुए बाढ़ के पानी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ रहे शिवा का अचानक पैर फिसलने से गड्ढे में भरे पानी में गिरा और डूब गया। मौजूद अन्य बच्चों ने शिवा के डूबने की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे में डूबे किशोर को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गड्ढे में भरे पानी में डूबने से किशोर की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें