राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर जांच करने पहुची टीम
Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के कोलना गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के कोलना गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर बुधवार को तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरि के नेतृत्व में जांच करने टीम पहुंची। एक दिन पूर्व चिकित्सालय पर ताला बंद होने की खबर हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। चिकित्सालय पर ताला बंद होने से मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा था। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की नींद खुली। सुबह लगभग नौ बजे चुनार तहसीलदार जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान चिकित्सालय खुला मिला और डाक्टर भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव व कर्मचारी बलवंत सिंही मौजूद थे। जाँच के बाद तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को तीनों चिकित्सक व कर्मचारी की ड्यूटी गांव में दवा बांटने में लगाई गई थी। जबकि ग्रामीणों का कहना हैकि चिकित्सालय दो बजे तक बंद कर गांव में कहां दवा बांटी जा रही थी। इसकी जांच करायी जाए। तहसीलदार ने मंगलवार को चिकित्सालय बंद होने के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि उस दिन तीनों लोग गाँव में दवा बांटने गये थे। क्योंकि यहां कोविड के मरीज भी हैं। जबकि ग्रामीणों का आरोप हैकि उस दिन कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। इस संबंध में जांच अधिकारी तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को सभी लोग गांव में मरीज को दवा वितरित कर रहे थे। फिलहाल इसकी जांच करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।