Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTeacher s Day Celebrated with Enthusiasm in Memory of Dr Sarvepalli Radhakrishnan

गुरुजनों का छात्रों ने किया वंदन, लिया आशीर्वाद

मिर्जापुर में शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया, जबकि वन विभाग ने पौधरोपण का आयोजन किया। BHU में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 5 Sep 2024 06:44 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। देश के दूसरे राष्ट्रपति, शिक्षाविद एवं भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन गुरुवार को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों में शिष्यों ने अपने गुरुजनों का चरण वंदन कर उन्हें सम्मान स्वरूप पेन, डायरी आदि दिए तो वन विभाग की ओर से शिक्षक दिवस पर समारोह पूर्वक पौधरोपण का आयोजन किया गया। इसके अलावा सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों, अधवक्ताओं ने भी शिक्षक दिवस मनाया।

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा बीएचयू में शिक्षक दिवस के अवसर पर नवीन व्याख्यान संकुल के व्याख्यान कक्ष में कार्यक्रम हुआ। ओपेन हाउस चर्चा सत्र शिक्षक समुदाय के विकास और कल्याण को बढ़ावा देने, परिसर को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। इससे पहले विव के संस्थापक भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षकों ने शुभारंभ किया। छात्र सलाहकार डॉ.राजीव कुमार विद्यार्थियों को शोधात्मक सोच विकसित करने के लिए शिक्षकों प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षक प्रो.आशीष सिंह,डॉ. मनोज कुमार सिंह,डॉ. विजय कृष्णा ने भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय मानद प्रोफेसर, बीएचयू कोर्ट के निर्वाचित सदस्य और कुलपति के रूप में उनके योगदान को आज भी सराहा जाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरु के प्रति सम्मान का भाव जताया। कार्यक्रम संचालन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. कौस्तुभ चटर्जी, डॉ. रजनी श्रिवास्तव, डॉ. राघवेन्द्र रमन मिश्रा, नेहा जयसवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें