Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTeacher Krishan Mohan Pandey Dies in Accident Son Injured in Prayagraj

जिगना के शिक्षक की प्रयागराज हादसे में मौत, बेटा जख्मी

Mirzapur News - कुशहां गांव के शिक्षक कृष्ण मोहन पांडेय की रविवार सुबह प्रयागराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उनका पुत्र घायल हो गया। पांडेय भतीजी के तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 12 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
जिगना के शिक्षक की प्रयागराज हादसे में मौत, बेटा जख्मी

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी शिक्षक की रविवार की सुबह नौ बजे प्रयागराज जिले के करछना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं बाइक सवार पुत्र जख्मी हो गया। शिक्षक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिगना के कुशहां गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्ण मोहन पांडेय फतेहपुर जिले के एक इंटर कालेज में प्रवक्ता थे। 24 मई को भतीजी का तिलकोत्सव समारोह है। उसी में शामिल होने के लिए कृष्णमोहन पांडेय अपने पुत्र के साथ बाइक से घर आ रहे थे। वह जैसे ही प्रयागराज जिले के करछना के सामने पहुंचे।

तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने कृष्णमोहन पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बेटे का उपचार चल रहा है। सूचना पर मृत शिक्षक के परिजन भी प्रयागराज पहुंच गए। मृतक कृष्णमोहन पांडेय दो भाइयों में बड़े थे। उनकी मौत से घर में तिलक समारोह की तैयारी की खुशियां मातम में बदल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें