Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTB Campaign in Mirzapur Discovers 68 New Patients Amidst 4644 Suspicious Cases

आठ दिनों में जिले में मिले 68 नए टीबी रोगी

मिर्जापुर में जिला क्षयरोग विभाग द्वारा चलाए गए अज्ञात टीबी खोजो अभियान में 68 नए टीबी मरीजों की पहचान की गई। आठ दिन में 4644 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। मरीजों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:28 PM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता। जिला क्षयरोग विभाग की ओर से चलाए जा रहे अज्ञात टीबी खोजो अभियान में 68 टीबी के नए मरीज पाए गए। आठ दिन के अभियान में कुल 4644 संदिग्ध मरीजों पाए गए । जिनकी विभागीय स्तर से जांच कराई गई। जांचो के बाद 68 नए टीबी रोगी मिले हैं। टीबी मरीजों की क्षयरोग विभाग की ओर से बिना देरी किए इलाज पर लेते हुए उनकी दवा शुरू कर दी गई हैं। विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने बतायाकि बुधवार को जिला मुख्यालय के नगरीय एरिया के सुंदर घाट, वासलीगंज, संग मोहाल, हयात नगर में लगी टीमों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्तर से उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी अवश्य देने के निर्देश दिए गए। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा अज्ञात टीबी मरीजों को खोज कर इलाज पर लिया जा सके। साथ ही 2025 तक देश को टीबी मुक्त भारत बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा किया जा सके। अभियान में क्षय विभाग के पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा संबंधित क्षेत्र की आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें