सकरी गली में टैंकर घुसने से कई दुकानों के बारजा व सीढ़ी टूटा
Mirzapur News - चुनार के मुख्य बाजार में रविवार की सुबह एक टैंकर घुस जाने से मस्जिद की सीढ़ी और कई दुकानों के चबूतरे क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। पुलिस की गश्त के बावजूद टैंकर चालक बाजार...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की भोर में टैंकर घुस जाने से नगर के चौक स्थित मस्जिद की सीढ़ी सहित कई प्रतिष्ठानों के चबूतरे और बारजे क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नगर के दुकानदारों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। सुबह जब लोग चौक बाजार पहुंचे तो दुकानों के चबूतरे टूट देख स्तब्ध रह गए। जिसके बाद दुकान स्वामियों को सूचना दी गई। नगर के चौक बाजार में रात भर पुलिस की गश्त रहती है। इसके बावजूद टैंकर चालक टैकर लेकर बाजार में घुसा और लोगों का नुकसान करते हुए आसानी से निकल गया। सीसी टीवी फुटेज देखकर आशंका जताई जा रही है कि चालक रास्ता भटक कर बाजार में चला आया और रास्ता संकरा होने के कारण उसने कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टैंकर से चौक बाजार स्थित मस्जिद की सीढ़ी, पंकज अग्रवाल का प्रतिष्ठान और बगल में स्थित दुकान का चबूतरा, सरदार रणवीर सिंह की दुकान का बारजा, मनीष गुप्ता के आदि के दुकान का चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।