विद्यार्थियों में टैबलेट वितरित
Mirzapur News - भुइलीखास के स्व. पतिराजी देवी श्रीकेदार सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट वितरण समारोह में 92 छात्रों को टैबलेट दिए गए। महाविद्यालय के प्रबंधक दिलीप सिंह ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की...
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के स्व. पतिराजी देवी श्रीकेदार सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुइलीखास में मंगलवार को आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में 92 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक दिलीप सिंह ने स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 95 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट वितरण योजना की जानकारी दी। इस टैबलेट बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। टैबलेट पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर डॉ. राजू सिंह, आरएस यादव, जेपी, नीरज सिंह पटेल,बिरेंद्र सिंह, नूरुद्दीन रिजवी, देवदत्त उपाध्याय, बिमलेंदु सिंह डेविड, नागेंद्र सिंह, अनिल पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।