Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSwachh Bharat Mission RRC Centers in Rural Areas Fail to Function

लाखों के लागत से निर्मित आरआरसी सेंटर पर लटक रहा ताला

Mirzapur News - ड्रमंडगंज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से बने आरआरसी सेंटर शो पीस साबित हो रहे हैं। बरौधा ग्राम सभा में 2023 में बने सेंटर का संचालन न होने से कचरे का ढेर लगा है। स्थानीय लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 18 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लाखों रुपये की लागत से हालिया ब्लॉक में बने (आरआरसी सेंटर ) शो पीस साबित हो रहे हैं l आरआरसी केंद्र बनाने का उद्देश्य गांवों से निकलने वाले सूखा -गिला कचरे को सेंटर में अलग अलग कर गिला कूड़े को इकठ्ठा कर उसका डिस्पोजल कर खाद बनाकर विक्री से पंचायत की आय बढ़ाना था,लेकिन विकास खंड के अधिकांश निस्तारण केन्द्रो पर ताला लटक रहा है l बरौधा ग्राम सभा में 2023 में सात लाख के लागत से बना आरआरसी सेंटर सचिव और ग्राम प्रधान के लापरवाही से निष्प्रयोज्य पड़ा है l केंद्र का संचालन न होने से बरौधा बाजार के रामलीला मैदान में कूड़ों का ढेर लगा है l सड़क किनारे व घरों से इकट्ठा होने वाले कचरे से निजात दिलाने के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में कूड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण कराया था l ग्राम सभा में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है l इसका लाभ बाजार वासियों को नहीं मिल पा रहा है l यही नहीं बाजार वासियों का कहना तो यहां तक है कि कूड़ा कलेक्शन भी नहीं किया जा रहा है l इस संबंध में एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव कहना है कि आरआरसी सेंटर पर ताला लटका मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें