Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSuspicious Fire in Rairpur Village Accusations of Arson in Vindhyachal
रंजिश में मड़हा फूंकने का आरोप
Mirzapur News - विंध्याचल के रैपुरी गांव में दो व्यक्तियों के मड़हे में संदिग्ध आग लग गई। पीड़ितों ने अज्ञात लोगों पर रंजिश के चलते मड़हा जलाने का आरोप लगाया। आग से पांच भेड़ झुलस गईं और अन्य सामान नष्ट हो गया। पीड़ितों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 6 Jan 2025 01:15 AM
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गांव में दो व्यक्ति के मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ितों ने अज्ञात लोगों पर रंजिश में मड़हा फूंकने का आरोप लगाया है। रैपुरी गाँव निवासी राजेश व हरिगेन पाल ने बताया कि अराजकतत्वों ने रंजिशन मड़हा फूंक दिया है। मड़हे में आग से खूंटे से बंधी पांच भेड़ झुलस गई। चारपाई व बिस्तर भी जलकर राख हो गया है। वहीं आग की चपेट में आने से बगल में रखा देवराज व जोखूराम यादव का बाजरा का गठ्ठर व पुआल भी जलकर राख हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।