संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहुआइन पोखरा मोहल्ले में शुक्रवार की शाम
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहुआइन पोखरा मोहल्ले में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है।
अहरौरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी के चौकाघाट निवासी गुड्डू बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी 22 वर्षीय सुनीता देवी के साथ सहुआइन पोखरा मोहल्ले में रहकर कबाड़ी का काम करता था। शुक्रवार की शाम अचानक सुनीता की तबीयत खराब हुई। पति ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान सुनीता की मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि सुनीता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं चर्चा रही कि विवाहिता ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।