Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSuspected death of scandal in marriage murder charge

संदिग्धहाल में विवाहिता की झुलसकर मौत, हत्या का आरोप

Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में बुधवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 1 April 2021 07:51 PM
share Share
Follow Us on

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव निवासी गोरखनाथ विश्वकर्मा ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री पूजा विश्वकर्मा की शादी आठ मई 2019 को अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा पुत्र छोटू विश्वकर्मा के साथ की थी। 31 मार्च को दोपहर बारह बजे वह ससुराल आई थी। उसी रात विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। गुरुवार को वाराणसी स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विवाहिता के मौत की खबर लगते ही मायके वाले पहुंच गई। बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित व मारते पीटते थे। प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर विवाहिता 30 मार्च को अपने ननिहाल श्रीपुर गई थी। 31 मार्च को उसके मामा ससुराल में पहुंचाकर वापस चले गये। इसी दौरान ससुराल वालों ने विवाहिता को मारने पीटने के बाद केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दिया। जिससे विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संदर्भ में अदलहाट थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें