Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSupport for Lawyers Movement in Mirzapur by MLC Ashutosh Sinha

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने वकीलों के धरने को दिया समर्थन

मिर्जापुर में सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कमिश्नरी बार के अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कमिश्नर के कार्यों की जांच के लिए शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने कमिश्नर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:29 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता । कमिश्नरी बार के अधिवक्ताओं के आंदोलन को सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने समर्थन दिया है। उन्होने बुधवार को मण्डल मुख्यालय पहुंच कर कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना दे रहे अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का भरोसा लाया। कहाकि कमिश्नर के कार्यों के संबंध में शासन को पत्र लिख मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं अधिवक्ताओं ने एमएलसी को पत्रक सौंप कमिश्नर पर मनमाने तरीके से मुकदमों को खारिज करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं न कहाकि प्रतिमाह राजस्व परिषद को मुकदमों का अविधिक ढंग से निस्तारण कर आख्या प्रेषित कर रहे हैं। इस के लिए उन्हें न्यायिक दायित्वों से मुक्त किया जाना आवश्यक व न्यायसंगत है। इसी वेदना व पीड़ा के साथ यह प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया है। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल के कृत्य, कार्यों व व्यवहार पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही कराने की कृपा करें। यदि संभव हो तो उन्हें मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल के दायित्वों से मुक्त कराते हुए किसी अन्य पद पर आसीन कराने की कृपा करें। उन्होने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिए कि इस संबंध में शासन को शीघ्र ही पत्र लिख कार्रवाई कराई जाएगी। पत्रक सौंपने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शम्भू प्रसाद त्रिपाठी, ओम नारायण मिश्रा, सन्तोष तिवारी, अरूण कुमार तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, जयेश पटेल, नरेन्द्र कुमार माली, राजेश यादव, अमित कुमार सिंह, आकाश मिश्रा, अध्यक्ष लव शुक्ला, सचिव सौरभ कुमार एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें