मटिहानी गांव में टैंकर से पीने के पानी की हो रही आपूर्ति
सक्तेशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित...
सक्तेशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मटिहानी गांव में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए नवनिर्वाचित प्रधान ने टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करा दिया। इससे गांव के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल गयी।
गर्मी के मौसम में गांव में पीने के पानी की किल्लत हो जाती है। इससे ग्रामवासियों को पीने के पानी का जुगाड़ करने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इधर माह भर से गांव के लोग पीने के पानी को लेकर परेशान थे। ग्रामीणों ने जब नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य को इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होने गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए अपने निजी व्यवस्था से टैंकर पानी की आपूर्ति शुरू करा दिए। अब प्रतिदिन ग्रामीणों के घर पानी का टंैकर पहुंच जा रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। ग्राम सभा मटिहानी के अधिकांशत: सरकारी हैंड पंप खराब हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को दूरदराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रहा था। ट्रैंकर से पानी मिलने से ग्रामीणों ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के कायोंर्ं की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।