Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSuccessful Management of Mahashivratri Procession in Mirzapur DM and SSP Inspect Routes

डीएम-एसपी ने पालकी यात्रा के मार्ग का किया निरीक्षण

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बूढ़ेनाथ समिति की तरफ से आयोजित भगवान शिव

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 25 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
डीएम-एसपी ने पालकी यात्रा के मार्ग का किया निरीक्षण

मिर्जापुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बूढ़ेनाथ समिति की तरफ से आयोजित भगवान शिव की पालकी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के मद्देनजर डीएम प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मंदिर व पालकी यात्रा के मार्गो का भ्रमण कर निरीक्षण किए। डीएम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने सामानों को अपने दुकान के अन्दर ही रखे। पटरियों पर न रखे जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि सड़क की नापी कराके नालियों के ऊपर जिन घरों की सीढ़िया है उसे हटवाएं ताकि नालियों की निरंतर साफ सफाई कराई जा सकें। इसके पूरे मार्गो का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भ्रमण कर निरीक्षण करे। यदि कही मार्ग पर गंदगी हो तो तत्काल साफ सफाई करा दी जाए। उन्होंने अशिासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि लटके हुए विद्यत तारों को पालकी यात्रा से पहले ठीक करा दे। यदि कहीं मार्ग पर अतिक्रमण हो तो सम्बन्धित थाना एवं नगर पालिका के अवर अभियंता और सहायक अभियंता संयुक्त रूप से मार्गो से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। डीएम व वरिष्ठ पुलिस ने बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन भी किए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें