Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSuccessful Disability Camp Organized in Jamalpur with BDO Rakshita Singh

ईएनटी चिकित्सक के नहीं आने से दिव्यांग मायूस

जमालपुर में शुक्रवार को ब्लाक सभागार में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 24 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और चार लोगों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 13 Sep 2024 06:17 PM
share Share

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन बीडीओ रक्षिता सिंह की देखरेख में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल हुए। दिव्यांगो की भीड़ सुबह दस बजे से ही ब्लाक मुख्यालय पर जुटनी शुरू हो गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 24 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया। चार लोगों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया। उपकरण लेने के लिए 16 लोगों ने फार्म जमा किया। ईएनटी चिकित्सक के शिविर में नहीं आने से कई दिव्यांगों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा। भीड़ भाड़ में प्रमाण पत्र बनवाने के लिये दिव्यांगो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आर्थो चिकित्सक अनुराग पटेल, नेत्र चिकित्सक मफतलाल, एडीओ समाज कल्याण रमाकांत मिश्रा, दिव्यांग विभाग के कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार सोनकर, राजकुमार, गणेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें