पुलिस भर्ती दौड़ में 878 अभ्यर्थी हुए सफल
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के
मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण के दसवें दिन दौड़ में कुल 878 अभ्यर्थी सफल हुए जबकि 106 असफल अभ्यर्थियों को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा। शारीरिक दक्षता परीक्षण 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रही है।
एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। नोडल अधिकारी सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 फरवरी तक चलेगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39वीं वाहिनी पीएसी व परीक्षा बोर्ड में नामित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण के नौंवे दिन दौड़ में नामित 1050 में 984 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
टीम ने अभ्यर्थियों के कागजात व प्रमाण पत्र की जांच की। इसके बाद समूह में अभ्यर्थियों से दौड़ लगवाई गई। दौड़ में कुल 878 अभ्यर्थी सफल रहे। जबकि 106 अभ्यर्थी असफल रहे। अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण सुबह छह बजे से लेकर दोपहर तक चला। इस दौरान वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार समेत ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।