सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
Mirzapur News - पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पड़री स्थित बीआरसी केंद्र पर गुरुवार को कराया...
पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पड़री स्थित बीआरसी केंद्र पर गुरुवार को कराया गया। प्रतियोगिता के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद घोषित परिणाम के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर में ककरहा के वीरेंद्र प्रताप गौतक प्रथम, यूपीएस बेलवन के निकेश प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय सिद्धी से संजना कुमारी प्रथम, पीएस तोषवा द्वितीय के दीपक और पीएस सिद्धी के कार्तिकेश मौर्य संयुक्त रूप से द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय सिकरी की निधि तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।