Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsStudents Clean Ganga Awareness Campaign for Plastic-Free Kumbh

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया गंगा की पवित्रता बनाए रखने का संदेश

Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 26 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया गंगा की पवित्रता बनाए रखने का संदेश

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को अभियान चलाकर बालूघाट स्थित गुहराज निषाद पार्क एवं गंगा तट पर सफाई कर प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाया। संस्कृति फाऊंडेशन एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गंगा पुर्नजीवन के अंतर्गत साफ-सुथरा कुम्भ, स्वस्थ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ पर्यावरण का संगम विषय पर जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।

जन जागरूकता संदेश को प्रभावि बनाने के लिए महाविद्यालय के रोवर /रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। साथ ही गीत, रैली, किनारों की साफ-सफाई के साथ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को जल की पवित्रता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने कराया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ एवं गंगा के प्रति आस्था ने करोड़ों भारतीयों को स्नान के लिए प्रेरित किया है। आस्था के साथ गंगा की पवित्रा को संरक्षित रखना है। जिसमें प्रस्तुत कार्यक्रम अवश्य जनजागरूकता करेगा। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने किया। स्वयंसेवक अखिलेश यादव एवं अंजली दुबे ने मां गंगा गीत,अभिषेक ने मानो तो मै गंगा मां हूं गीत गाकर भाव जाग्रत किया। सभी को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. रजनीश, डॉ. विद्या सिंह, डॉ. शिखा तिवारी, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. चन्दन शाहू, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अवसर पर डॉ. कुसुमलता,डॉ. राजेश कुमार, डॉ. दीप नारायण, डॉ. अवधेश सिंह यादव, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. राजेंद्र कुमार,डॉ. नलिनी सिंह, डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. मंजुला शुक्ला समेत एनएसएस,रोवर्स रेंजर्स के 110 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें