दूसरी बार एमडीएम मांगने पर शिक्षामित्र ने कक्षा दो के छात्र को पीटा
Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड पटेहरा कलां क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव के प्राथमिक
मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड पटेहरा कलां क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो के छात्र के दूसरी बार एमडीएम मांगने पर स्कूल के शिक्षामित्र के पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ हालांकि यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में मासूम छात्र अतुल अपनी हथेली दिखाते हुए बता रहा है कि दूसरी बार खाना मांगने पर राजेश नाम के शिक्षक ने उसकी पिटाई की।
प्राथमिक विद्यालय पटेहरा खुर्द प्राथमिक विद्यालय में शीतलगढ़ गांव निवासी संतोष कोल का 7 वर्षीय पुत्र अतुल कोल कक्षा दो का छात्र है। अतुल गुरुवार को विद्यालय गया था। दोपहर में मिड-डे-मिल का खाना एक बार खाने के बाद वह दोबारा लाइन में लग गया। मासूम छात्र के दोबारा लाइन में लगने पर शिक्षामित्र ने बच्चे की पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई से छात्र के हाथ के हथेली सूज गई है।
इसके बाद अतुल घर जाकर परिजनों से आप बीती बताया। बेटे की पिटाई से आक्रोशित छात्र के पिता संतोाष कोल शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे लेकिन अरोपित शिक्षामित्र विद्यालय से गायब रहा। इसकी शिकायत छात्र के पिता संतोष ने दूरभाष पर खंड शिक्षाधिकारी मनोज राय से की है, लेकिन शिक्षामित्र के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्र के पिता ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराके आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एबीएसए मामले पर पर्दा डालने में जुटे
मड़िहान। छात्र की पिटाई के मामले में एबीएसए पर्दा डालने में जुटे नजर आए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि छात्र की हथेली में चोट गेट से दब जाने के कारण आई है। वहीं परिजनों का कहना है कि हथेली गेट दबती तो कट जाती जबकि हथेली में डंडे से पिटाई की गई थी। बच्चे की हथेली लाल हो गई थी। परिजनों ने मामले की जांच कराके आरोपित शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।