Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSpiritual and Social Celebration Raksha Bandhan Event Honors Sanitation Workers in Chunar

सौ से अधिक सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोवर लाइन स्थित शाखा में शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 23 Aug 2024 05:58 PM
share Share

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोवर लाइन स्थित शाखा में शुक्रवार को रक्षाबंधन एवं आध्यात्मिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, विशिष्ट अतिथि मेजर कृपा शंकर सिंह रहे। कार्यक्रम में नगर के सफाई कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात पालिका के सौ से अधिक सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर उन्हें अंगस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ब्रम्हकुमारी तारा ने बताया कि शाखा की पूर्व ब्रम्हकुमारी कुसुम दीदी जो आज हम सबके बीच नहीं हैं, उनकी मंशा थी कि शाखा में उनका भी सम्मान किया जाएं। उनका सपना पूरा करने के उद्देश्य से सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिजनों ने कहा कि सफाई कर्मियों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि यह भी हमारे और आपके बीच के हैं। साफ सफाई व्यवस्था में हमें इनका सहयोग करना चाहिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, जलकल अवर अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव, सभासद संगीता सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, अफसर अली,मनोज साहनी, करतार सिंह,सहित स्थानीय शाखा भाई, बहन मौजूद रहे।अध्यक्षता ब्रम्हकुमारी बीनू व संचालन बीके तारा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें