कोविड-टीबी रोग के लक्षणों में समानता, रहें सतर्क
मिर्जापुर।निज संवाददाता महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला क्षय रोग विभाग...
मिर्जापुर।निज संवाददाता
महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला क्षय रोग विभाग की ओर से राजगढ़ ब्लाक में घर-घर जाकर टीबी के रोगियों से संपर्क किया। साथ ही टीबी रोग से पीड़ितों को बताया गया कि टीबी व कोरोना के लक्षणों में समानता होने की वजह से विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में विभागीय टीम ने स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम, धौहां, बहेरी, जौगढ़ आदि गांवो के टीबी मरीजों के घर जाकर संपर्क कर उनसे स्वास्थ्य एवं दवा आदि के बारे में जानकारी ली। मरीजों से कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण काल में पूरी तरह सजग रहने का सूझाव दिया गया। बतायाकि कोविड-19 संक्रमण काल में मुंह एवं नाक को पूरी तरह से मास्क, रुमाल या गमछा से ढंके रखें। आपस में दो गज की दूरी बनायें रखें साथ ही समय-समय पर अपने हाथ को साबुन से धोना न भूलें। समय से दवा का सेवन करने, दवा समाप्त से पहले विभाग को सूचित कर अपनी दवा आप घर बैठे प्राप्त कर लें। जिससे दवा सेवन में गैप न होने पाये। अजित कुमार सिंह मौजूद रहे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।