श्रीठाकुर जी शान में कलाकारों ने पेश की कजरी
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्री ठाकुर जी का रथ शनिवार को दिनभर गोला कन्हैयालाल
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्री ठाकुर जी का रथ शनिवार को दिनभर गोला कन्हैयालाल स्थित मंदिर के बगल में पहुंचा। जहां श्री ठाकुर जी ने विश्राम किया। इस खास अवसर पर घर आए ठाकुर जी श्रद्धालुओं ने स्वागत सत्कार कर आरती- पूजन कर चरणो में शीश नवाया।
शाम को लगभग आठ बजे ठाकुर जी को रथ पर पुनः विराजमान होकर भक्त रथ को खींच कर नगर के चौक तकिया स्थित स्व.श्रीनाथ साहू की कोठी पर ले गए। जहां स्थानीय कलाकारों ने श्रीठाकुर जी शान में पूरी रात कजरी सुनाई। कजरी दंगल में एक से बढ़ कर एक मिर्जापुर कजरी पेश किए। साहू जी की कोठी पर छप्पन भोग लगाया गया। परिवार की महिलाओं ने ठाकुर जी की आरती उतारी। कंदर्प आनंद ने ठाकुर जी का स्वागत के स्वागत में पूरी कोठी को आकर्षक विद्युत झालरों से सजवाया था। पुजारी अमरेश चंद्र पांडेय ने दर्शन पूजन कराया। राज कुमार अग्रहरि, समिति के सदस्य आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।