सड़क किनारे झाड़ी में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, सनसनी
Mirzapur News - लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसही कलां संपर्क मार्ग के निकट एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। शव की...
लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के बसही कलां संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे झड़ी में शनिवार को शव मिलने से ससनी फैल गई l ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दे दी है । मिर्जापुर-रीवा फोरलेन से बसही कला गांव संपर्क मार्ग पर हाईवे से चंद मीटर की दूरी पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पाया गया। शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देख शोर मचाते हुए ग्राम प्रधान रहीश अहमद को सूचना दी है। शव मिलने खबर मिलते ही प्रधान मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा पहचान न होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।